Jalandhar News: जालंधर में कारोबारी से ठगे करोड़ों रुपए, FIR दर्ज

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) के कारोबारी से 5 करोड़ रुपए ठगने (Fraud) वाले एस.एस. कैमिकल के मालिक व उसके रिश्तेदारों ने पीड़ित को चंडीगढ़ के सैक्टर 49 में चलते हालत में पैट्रोल पम्प (Petrol Pump) दिलाने का झांसा दिया था। आरोपियों ने कारोबारी को अपनी बातों में लाने के लिए भरोसा दिया था कि पम्प की हर रोज की 5 से 6 लाख रुपए सेल है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में अमित जैन निवासी न्यू कृष्णा नगर ने बताया कि 20 साल से पुराने उसके जानकार ने पूरी प्लानिंग से उसे अपने जाल में फंसाया। जब उन्होंने कोई काम नहीं किया तो 5 करोड़ में से 4.35 करोड़ रुपए के उसे चैक दे दिए गए लेकिन यह कह कर बैंक में लगाने से रोक दिया कि जब उनके बैंक खाते में पैसे आएंगे, तब वह चैक अपने खाते में लगा सकता है।

money
money

धमकियां भी दी गई

अमित जैन ने यह भी आरोप लगाए कि पैसे वापस मांगने पर उसे शर्मा परिवार की तरफ से परिवार समेत ट्रक के नीचे देने की धमकियां भी दी गई लेकिन पुलिस जांच में इसका कोई सबूत नहीं मिला। उधर सूत्रों की मानें तो एफ.आई.आर. दर्ज होने के बावजूद नामजद हुए लोग शहर में ही घूम रहे हैं। पुलिस द्वारा अभी तक कोई रेड की या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि अमित जैन पुत्र सोम प्रकाश जैन निवासी कृष्णा नगर ने आरोप लगाए कि एस.एस. कैमिकल के मालिक ध्रुव देव शर्मा निवासी न्यू शंकर गार्डन कालोनी अपने भाई शांति स्वरूप शर्मा, बेटे दीपक व प्रवेश शर्मा और भतीजे हरदेश शर्मा के साथ मिल कर उसे पैट्रोल पम्प और अमरीका की कैमिकल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपए में डील की थी।

उसमें से कुछ पैसे उसने अपने व अपनी पत्नी के बैंक खाते से ट्रांसफर की थी जबकि कुछ रकम कैश में ध्रुव देव शर्मा की पत्नी रीना और बहू कंचन को घर देकर आया था। अमित का कहना है कि पांच करोड़ रुपए लेकर जब उन्होंने कोई काम नहीं करवाया तो पूछने पर उक्त लोग टाल-मटोल करने लगे।

FIR
FIR

केस दर्ज

शक पड़ने पर अमित जैन ने इस संबंधी पुलिस अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद थाना-8 में अमित जैन के बयानों पर ध्रुव देव शर्मा, उसकी पत्नी रीना शर्मा, बेटे दीपक और प्रवेश शर्मा, दीपक की पत्नी कंचन शर्मा, ध्रुव देव के भाई शांति स्वरूप शर्मा, और भतीजे हरदेश शर्मा के ख्रिलाफ धारा-406,420 अधीन केस दर्ज कर लिया।

इस फ्रॉड के बाद ध्रुव देव शर्मा के भाई शांति स्वरूप शर्मा की ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित लैबोरेटरी में भी फर्जी तरीके से अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर कमियां निकलने पर भी आई.एस.आई. मार्का का नंबर लगाने की बात सामने आई थी। सूत्रे ने यह भी दावा किया था कि ध्रुव देव शर्मा, उसके बेटों, भाई और भतीजे ने 100 करोड़ के करीब फ्रॉड किया है जिसमें कुछ कमेटियों के पैसे हैं जबकि कुछ पैसे उसने लोगों से बयाज पर लिए हुए हैं।

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
War Against Drugs: पंजाब पुलिस द्वारा 109 नशा तस्कर गिरफ्तार; 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम बरामद Punjab News: बाबा साहब के सपने को साकार करने कैबिनेट द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंजाब की विभिन्न टीमों के ट्रायल 13 अप्रैल को Punjab News: शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सुधारों पर सतही राजनीति करने वाले विपक्षी नेताओं को घेरा Punjab News: SC समुदाय के लिए बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने कानून अधिकारियों की नियुक्ति के लिए लिया ऐत... Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में ‘सरकार-किसान मिलनी’ के दौरान किसानों से सीधा क... Punjab News: जालंधर नगर निगम को मिला एक और MTP, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के EO समेत पंजाब में 25 अधिकारियो... Jalandhar News: सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ वकीलों का बड़ा ऐलान, जालंधर में चन्नी का होगा बायका... Punjab News: पंजाब परिवहन विभाग ने अपने कर्मचारियों की हाजिरी की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरू Punjab News: पंजाब में IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट