डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इंस्टाग्राम (Instagram) इंफ्लुएंसर प्रीत जट्टी (Preet Jatti) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और गानों पर वीडियो पोस्ट न करने की चेतावनी दी जा रही है।
जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में प्रीत जट्टी ने कहा है कि उन्हें विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी देने वाले ने कहा कि जिज तरह से कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या की गई है, उसी तरह उसे भी मार देंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस धमकी के बाद इंस्टाग्राम (Instagram) इंफ्लुएंसर प्रीत जट्टी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने लगातार विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी देने वालों ने साफ कहा है कि अश्लील रील बनाना बंद करो, नहीं तो कमल कौर भाभी की तरह मार देंगे।
प्रीत जट्टी ने रो-रोकर सुनाया अपना दर्द, देखें






