Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों ने रचा नया कीर्तिमान, 474 विद्यार्थियों ने NEET परीक्षा में हासिल की सफलता

Daily Samvad
3 Min Read
NEET UG 2025

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) जैसी कठिन प्रतिस्पर्धी परीक्षा में प्रदेश के 474 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी

नीट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उनके शिक्षकों की समर्पित सेवाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वह सभी विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धियों को उजागर करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 265 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन) परीक्षा में और 44 विद्यार्थियों ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी से कम नहीं

उन्होंने कहा कि इस तरह के उल्लेखनीय प्रदर्शन सरकार की उस नीति का परिणाम हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करती है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं और वे राष्ट्रीय स्तर की कठिनतम परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार एक ऐसे शैक्षणिक इकोसिस्टम के निर्माण के लिए सतत प्रयत्नशील है, जो विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान सके, उन्हें प्रोत्साहित करे और उन्हें वैश्विक स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संसाधनों तक पहुँच प्रदान कर सके, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *