डेली संवाद, रूपनगर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 3 दिन सब्जी मंडी बंद रखने का ऐलान किया गया है।
20 से 22 जून तक सब्जी मंडी बंद
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में रूपनगर (Rupnagar) में दो दिन सब्जी मंडी बंद रखने का ऐलान किया गया है जिसके चलते 20 से 22 जून तक रूपनगर में सब्जी मंडी बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि गर्मी की छुट्टियों को लेकर इस बात का फैसला लिया गया है। इसी के चलते आढ़ती यूनियन (सब्जी मंडी) ने सर्वसम्मति से 3 दिन सब्जी मंडी बंद रखने का फैसला लिया है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














