Punjab News: पंजाब में फर्जी प्रमाण से ली सरकारी नौकरी, PSEB जांच में बड़ा खुलासा; मचा हड़कंप

Daily Samvad
3 Min Read
PSEB

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी लेने का मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) से वेरिफिकेशन के लिए आए सर्टिफिकेट की जांच की गई। आपको बता दें कि पंजाब शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण (PUDA) की ओर से भेजे गए सर्टिफिकेट को जांच के लिए PSEB के पास भेजा गया था। जांच में पता चला कि सर्टिफिकेट फर्जी है।

Investigation report sent by PSEB
Investigation report sent by PSEB

वेरिफिकेशन में नरेंद्र का निकला सर्टिफिकेट

इसके बाद PSEB ने उक्त व्यक्ति को अपने रिकॉर्ड में ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुडा को पत्र लिख दिया है। अब आगे की कार्रवाई पुडा द्वारा की जानी है। जानकारी के मुताबिक PUDA की से तरफ पीएसईबी में अमृतसर के सरकारी हाई स्कूल वेरका के लिए जारी हुआ सर्टिफिकेट भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

यह सर्टिफिकेट कक्षा 8वीं का था, जो कि साल 2001 का बना हुआ था। जब इस सर्टिफिकेट की जांच हुई तो पता चला कि उक्त सर्टिफिकेट अमृतसर जिले के नरेंद्र कुमार को जारी हुआ था। उसने 282 अंक लेकर परीक्षा पास की थी। जबकि सर्टिफिकेट में लिखा गोबिंद के नाम का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। इसके बाद बोर्ड ने इसे अपने रिकॉर्ड में ब्लैक लिस्ट किया है।

1800 सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए आते

यह पहला मौका नहीं है जब पीएसईबी में सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं। इस तरह के मामले में पहले भी आते रहे हैं। लोगों द्वारा पीएईबी के फर्जी सर्टिफिकेटों से भारतीय सेना, रेलवे, पासपोर्ट आफिस, पनबस, पटियाला यूनिवर्सिटी व पंजाब पुलिस तक में नौकरियां हासिल की गई थीं। वेरिफिकेशन में पोल खुलने के बाद संबंधित संस्थानों ने ऐसे लोगों पर FIR दर्ज करवाई हैं।

इस मामले में लड़के ही नहीं लड़कियां भी आगे रही हैं। पीएसईबी में हर महीने 1800 से करीब सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से पहुंचते हैं। जबकि हर साल दसवीं और 12वीं कक्षा में सात लाख स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *