Mahadev App Scam: कभी जूस की दुकान चलाता था महादेव सट्टेबाजी एप का संचालक, अपनी शादी में उड़ाए 200 करोड़, पढ़ें कैसे बना सट्टा किंग

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, रायपुर/जालंधर। Mahadev App Scam: महादेव सट्टेबाजी एप (Mahadev App) के संचालकों में से एक सौरभ चंद्राकर को भारत (India) लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को मनी लॉड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में अंतरराष्ट्रीय पुलिस (इंटरपोल) ने दुबई (Dubai) में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा सौरभ चंद्राकर और महादेव ऐप (Mahadev App) के एक अन्य प्रवर्तक रवि उप्पल के खिलाफ ‘रेड नोटिस’ (आरएन) जारी किये जाने के अनुरोध के बाद दोनों को पिछले साल के अंत में दुबई (Dubai) में हिरासत में लिया गया था और ‘‘घर में नजरबंद’’ रखा गया था।

Mahadev App
Mahadev App

बड़े नेताओं का भी नाम

सौरभ चंद्राकर 2019 में दुबई चला गया था और उससे पहले वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में अपने भाई के साथ ‘जूस फैक्ट्री’ नाम से जूस की दुकान चलाता था। चंद्राकर और उप्पल दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

ईडी का आऱोप है कि महादेव ऑनलाइन बुक (एमओबी) गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप में उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के विभिन्न बड़े पद के राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है। यही नहीं, इस मामले में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में एफआईआर दर्ज है। पंजाब में इसके तार फैले हुए हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों ईडी की रेड भी पड़ी थी।

अब तक 11 की गिरफ्तारी

ईडी ने इस मामले में अबतक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो आरोप-पत्र भी दाखिल किए गए हैं। ईडी ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि चंद्राकर ने फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह में शादी की और इसमें कारीब 200 करोड़ रुपये ‘नकद’ खर्च किए गए।

चंद्राकर के रिश्तेदारों को भारत से यूएई लाने के लिए निजी जेट किराए पर लिये गए थे और शादी में प्रदर्शन करने के लिए मशहूर हस्तियों को मोटी रकम भुगतान की गई थी।

Saurabh Chandrakar
Saurabh Chandrakar

कौन है सौरभ चंद्राकर?

सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे। सौरभ की एक जूस की दुकान भी थी। इससे पहले वह कपड़े की दुकान में काम करता था। 2019 में वो दुबई गया और अपने एक दोस्त रवि उत्पल को भी बुलाया।

इसके बाद उसने महादेव एप लांच किया और फिर धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया। महादेव सट्टा ऐप के नाम पर करीब 600 करोड़ रुपये का अवैध कारोबार किया गया।

शादी में खर्च किए थे 200 करोड़ रुपये

सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस शादी में बॉलीवुड के कई स्टार शामिल हुए थे। कहा जाता है कि सौरभ चंद्राकर ने अपने रिश्तेदारों को भारत से बुलाने के लिए प्राइवेट प्लेन किए थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Hospital Timing Changed: मरीजों के लिए अहम खबर, अस्पतालों के समय में हुआ बड़ा बदलाव Punjab Weather Update: पंजाब में आज शाम से बदलेगा मौसम, इन इलाकों में आंधी और भारी बारिश का अलर्ट Punjab News: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, खड़ी हुई नई मुसीबत Petrol-Diesel Price: हफ्ते के आखिरी दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के रेट्स Punjab News: पंजाब में सुबह-सुबह चली गोलियां, आरोपियों ने फर्नीचर शोरूम को बनाया निशाना; जाने पूरा म... Daily Horoscope: ऑफिस में मिल सकता कोई विशेष पद, मिल सकता आर्थिक मदद; जाने आज का राशिफल Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, बन रहे बहुत से शुभ योग; जाने पंचांग Punjab News: पाकिस्तान-ISI द्वारा समर्थित नारको तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश; 85 किलो हेरोइन समेत एक व... Punjab News: लोक संपर्क विभाग में पदोन्नतियाँ, दो ज्वाइंट डायरेक्टर और छह डिप्टी डायरेक्टर बने Punjab News: शिक्षा मंत्री द्वारा दसवीं कक्षा के शानदार परिणामों के लिए छात्रों को दी बधाई