डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Plane Diverted To Canada: कनाडा (Canada) और भारत (India) के तल्ख हो रहे ऱिश्ते के दौरान मंगलवार को पूरे देश में हड़कंप मच गया। ये हड़कंप इसलिए मचा क्योंकि भारत के 7 हवाई जहाज (Flights) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स (Flights) में एअर इंडिया (Air India) की दिल्ली (Delhi) से शिकागो (Chicago) जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा (Canada) डायवर्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इस धमकी के बाद प्लेन (Plane) को कनाडा (Canada) के इकालुइट एयरपोर्ट (Iqaluit International Airport) पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। फ्लाइट 24 रडार के मुताबिक, प्लेन ने आज सुबह 3 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 4:30 बजे शिकागो पहुंचना था। वहीं, इंडिगो (Indigo) की एक फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद जयपुर (Jaipur) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी।
धमकियां झूठी निकलीं
दिनभर में 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेररिस्ट ड्रिल (Counter Terrorist Drill) किए। जांच में पता चला है कि सभी धमकियां एक ही शख्स की तरफ से सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भेजी गई थीं। जिससे कई सौ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं।
पहले भी 3 फ्लाइट्स को मिली धमकी
इससे पहले 14 अक्टूबर को मुंबई (Mumabi) से टेक ऑफ करने वाली 3 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी गई थी। पहली फ्लाइट मुंबई (Mumbai) से न्यूयॉर्क (New York) जा रही एअर इंडिया (Air India) की थी। इसे दिल्ली डायवर्ट किया गया। दूसरी फ्लाइट इंडिगो की थी, जो मुंबई से मस्कट (Muscat) जाने वाली थी। वहीं तीसरी फ्लाइट मुंबई से जेद्दाह (Jeddah) जाने वाली थी।