डेली संवाद, पंचकूला। Nayab Singh Saini: हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) के नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने दूसरी बार मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ ली। नायब सैनी (Nayab Singh Saini) राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले वे 11वें नेता हैं। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला (Panchkula) के दशहरा ग्राउंड में हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल हुए। शपथ ग्रहण में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत 18 राज्यों के CM व डिप्टी CM भी पहुंचे थे।
सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली
मुख्यमंत्री (CM) नायब सैनी (Nayab Singh Saini) के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली। जिनमें सबसे ज्यादा 5 चेहरे ओबीसी वर्ग से हैं। जाट, ब्राह्मण और SC वर्ग से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा पंजाबी, राजपूत और वैश्य बिरादरी से एक-एक मंत्री बनाया गया है।
ये बने मंत्री
नए बनाए मंत्रियों में अनिल विज (Anil Vij), कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और कृष्ण बेदी पहले मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा रणबीर गंगवा पिछली BJP सरकार में डिप्टी स्पीकर थे।
नए चेहरों में अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, आरती राव, श्रुति चौधरी और गौरव गौतम पहली बार मंत्री बने हैं। भाजपा ने हरियाणा में UP, राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह डिप्टी CM बनाने का फॉर्मूला नहीं अपनाया।