Foldable iPhone: फोल्डेबल iPhone को लेकर हुआ खुलासा, लीक हुए फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

Daily Samvad
4 Min Read
Apple's foldable iPhone

डेली संवाद, नई दिल्ली। Foldable iPhone: Apple अपनी सबसे बड़ी तकनीकी छलांग के लिए तैयार है। एपल ने पिछले महीने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी। अब हालिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि Apple अब कथित तौर पर अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि यह डिवाइस कुछ समय से बार-बार सामने आ रहा है, लेकिन कई रिपोर्ट्स से संकेत मिले हैं कि Apple ने अपने Apple iPhone Fold पर काम करना शुरू कर दिया है।

Apple's foldable iPhone: Design, battery, and durability details
Apple’s foldable iPhone: Design, battery, and durability details

कीमत इतनी डॉलर हो सकती

Apple अपना पहला फोल्डेबल iPhone अगले साल लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स में ब्रांड के अपकमिंग फोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आ चुकी है। iPhone Fold की कीमत 2100 से 2300 डॉलर के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

एनालिस्ट जेफ पु के ने अपने एक लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि यह डिवाइस टाइटेनियम और एल्यूमीनियम के मिक्सचर से बने नए डिजाइन वाले चेसिस के साथ पेश किया जा सकता है।

इन्वेस्टर्स के साथ शेयर किए गए एक नोट में पु ने ऐसा दावा किया कि Apple अपने प्रीमियम लाइनअप में टाइटेनियम इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें फोल्डेबल iPhone और 2026 में iPhone Air मॉडल भी शामिल हो सकता है। Apple का ये पहला फोल्डेबल iPhone, iPhone Air से भी पतला हो सकता है।

Apple iPhone 17 Event
Apple iPhone

डिजाइन को लेकर दो अलग-अलग दावे

बता दें कि इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसमें ऐसा दावा किया गया था कि एपल जल्द ही दो धातुओं के मिक्सचर से बने नए डिजाइन वाले चेसिस का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि, पु टाइटेनियम-एल्यूमीनियम मिक्सचर होने की बात कर रहे हैं, जबकि पॉपुलर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने पहले थोड़ी अलग टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील के मिक्सचर से बने नए डिजाइन होने की बात कही थी।

कुओ के अनुसार Apple के फोल्डेबल मॉडल में स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम से बना एक हिंज होगा और इसके कुछ हिस्सों में Durability और वियर रेजिस्टेंस को बढ़ाने के लिए लिक्विडमेटल का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोल्डेबल iPhone अगले साल iPhone 18 सीरीज क साथ सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकता है।

iphone
iphone foldable

iPhone Fold के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एपल के इस iPhone Fold में 5.5 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले और 7.8 इंच का इंस्टरनल OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें प्रोमोशन सपोर्ट भी मिल सकता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में A20 Pro चिपसेट मिल सकता है। फोल्डिंग फॉर्म फैक्टर होने के बाद भी इस फोन में आपको अच्छा बैटरी बैकअप मिल सकता है। डिवाइस में डुअल 48MP कैमरा मिल सकता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *