Accident News: नेशनल हाईवे पर मचा कहर, कार चालक की लापरवाही ने छीनी जिंदगी

Daily Samvad
4 Min Read
Accident News
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, श्री कीरतपुर साहिब। Accident News: पंजाब के श्री कीरतपुर साहिब (Kiratpur Sahib) से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर है। दरअसल, बीती देर रात गांव हजारा नेशनल हाईवे (National Highway) पर हुए एक सड़क हादसे में 34 वर्षीय कार सवार युवक की मौत (Died)  हो जाने की सूचना मिली।

अपने घर वापस लौट रहे थे

थाना प्रभारी कीरतपुर साहिब (Kiratpur Sahib) इंस्पेक्टर जतिन कपूर एवं जांच अधिकारी एच.सी. हरविंदर सिंह ने बताया कि लखबीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 गांव भगवाला कीरतपुर साहिब जो कि गांव बुंगा साहिब में अपने भाई और पिता के साथ न्यू पंजाब स्वीट्स नामक हलवाई की दुकान चलाता है ने पुलिस को बयान देते बताया कि उसके ताया का लड़का मनदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव भगवाला भरतगढ़ में दबोटा मोड़ के करीब हलवाई की दुकान करता है।

died
died

सोमवार को वह मनदीप सिंह के साथ उसकी दुकान पर गया हुआ था। दुकान का काम खत्म करने के रात तकरीबन 12:15 बजे वह अपने घर वापस लौट रहे थे। मनदीप सिंह अपनी कार नंबर पी.बी. 70 डी. 9366 में सवार होकर उसके आगे चल रहा था जबकि वह अपने मोटरसाइकिल पर उसके पीछे आ रहा था।

मनदीप सिंह बुरी तरह से घायल

इसी दौरान जब वह गांव हजारा के करीब पहुंचे तो रात तकरीबन 12:30 बजे बूंगा साहिब की तरफ से आ रही एक बोलेरो कार नंबर पी.बी. 12 ए.के. 0842 के चालक ने बिना कोई इशारा दिए डिवाइडर कट से अपनी कार अचानक बूंगा साहिब की तरफ मोड़ दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसके चलते मनदीप सिंह की कार बोलैरो के पीछे टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने सीमैंटेड मील पत्थर के साथ टकराने के बाद सड़क किनारे खदानों में एक पेड़ के साथ बुरी तरह से टकरा गई। जिसके चलते मनदीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। लखबीर सिंह ने बताया कि इसके बाद उसने किसी राहगीर की मदद से मनदीप सिंह को कार में से बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए सी.एच.सी. भरतगढ़ ले गया।

died
died

शव परिजनों को सौंपा

जहां पर चैक करने के बाद डॉक्टरों ने मनदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसने मनदीप सिंह के शव को सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब के शव गृह में रखवा दिया। बताया कि उक्त हादसा बोलैरो कार के चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। इस लिए उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के चचेरे भाई लखबीर सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ थाना कीरतपुर साहिब में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जबकि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *