डेली संवाद, नवांशहर। Punjab News: अस्पताल में डॉक्टर आए दिन गायब रहते हैं, जिससे सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही मंगलवार को देर रात सामने आई।
ड्यूटी पर कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं
मरीजों को इलाज के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कई मरीजों को तो मजबूरी में निजी अस्पताल में जाना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल गत रात करीब दर्जनों मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान ड्यूटी पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई। वहीं गत रात एक युवक को उसके हाथ झुलसने के कारण अस्पताल में लाया गया था, जिसे वहां पर घंटों डाक्टरों का इंतजार करना पड़ा।
ऐसी लापरवाही कई सवाल खड़े करती
इसके अलावा एक मरीज आंख चोट लगने के कारण पहुंचा था। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में ऐसी लापरवाही कई सवाल खड़े करती है। लोगों का कहना है कि, निजी अस्पताल में इलाज काफी महंगा है और सरकारी अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने पर वह आखिर कहां जाएं।
वहीं इस संबंधी सीनियर मेडकिल सिमरनजीत कौर का कहना है कि कुछ इमरजेंसी आने पर डॉक्टर गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस कारण अन्य मरीजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज कर दिया गया है।







