डेली संवाद, पलवल। Haryana Gambling Police Attacked SI Injured in Palwal News: जुआरियों को पकड़ने पहुंची टीम पर अचानक हमला हो गया। जिससे सब इंस्पैक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सिपाहियों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, इसमें 14 लोगों पर नामजद एफआईआऱ हुई है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के पलवल के पिंगोड़ गांव में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस हमले में सदर थाना के एसआई राशिद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद सहित 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को देख मची भगदड़
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिंगोड़ गांव में सचिन के प्लॉट पर बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है। सूचना के आधार पर एसआई राशिद खान अपनी टीम (नीरज, अकबर और सरकारी गाड़ी चालक एसपीओ वीरेंद्र) के साथ सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने पीछा कर ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने जुए के 2220 रुपए और 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही थी, तभी पिंगोड़ का गोलू अपने अन्य साथियों के साथ आया और एसआई राशिद खान पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एसआई की वर्दी फाड़ दी।

पत्थर उठाकर एसआई को मारा
राशिद खान ने अपनी शिकायत में बताया कि गोलू ने जान से मारने की नीयत से एक पत्थर उठाकर उनके सिर पर मारा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने पुलिस हिरासत से अपने तीनों साथियों ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को छुड़ा लिया और जुए के पकड़े गए पैसे भी छीनकर भाग गए। हमले के बाद घायल एसआई राशिद खान का उपचार कराया गया।
पुलिस ने राकेश, ईश्वर, बिजेंद्र, पवन, सचिन, उदय, सुनील, तुला, गोलू, किशोर, धीरज, गुफ्फल, अन्नी, भोरा, मोहनलाल और एक अन्य पवन सहित 16 नामजद और 14 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी ईश्वर, बिजेंद्र व पवन को अदालत में पेश कर बुधवार को जेल भेज दिया।






