Chhattisgarh News: BJP नेता सच्चिदानंद को बड़े भाई ने जड़ा थप्पड़, जाने क्या है पूरा मामला

Mansi Jaiswal
4 Min Read
BJP Sachchidanand Slapped

डेली संवाद, छत्तीसगढ़। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने (Satchitananda Upasane) को MCU भोपाल के पूर्व कुलपति उनके बड़े भाई जगदीश उपासने ने थप्पड़ जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

बताया जा रहा है कि सच्चिदानंद उपासने ने शटर का ताला तोड़ा, जिससे बड़े भाई ने तमाचा मार दिया। डकैती करने का आरोप लगाया है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

BJP Sachchidanand Slapped

वहीं सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि उनके भाई भूपेश बघेल के मित्र हैं। कांग्रेसियों के साथ मिलकर बीजेपी को बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने मुझे 2 थप्पड़ मारे हैं, लेकिन वह थाने नहीं जाएंगे, क्यों परिवार का मामला है। वे छोटे भाई को भी पीट चुके हैं।

क्या है दोनों भाइयों में विवाद?

दरअसल, घटना 20 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे के आस-पास की है। सच्चिदानंद और जगदीश 92 साल की रजनी ताई के बेटे हैं। रजनी ताई का नाता RSS से रहा है। वह रायपुर की पूर्व विधायक हैं। रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में हरचंद राय पेट्रोल पंप के पास मेन रोड में इनका मकान है। इसी मकान से ये विवाद जुड़ा हुआ है।

ताला तोड़कर सामान निकालने पर विवाद

बीते दो ढाई साल से यहां सच्चिदानंद नहीं रहते हैं। उन्होंने दूसरा मकान बना लिया, वहीं शिफ्ट हो गए, लेकिन उनका दफ्तर यहीं है। इसी दफ्तर में वह परिवार के लोगों को बिना बताए ताला तोड़कर सामान निकलवा रहे थे। इसी बात पर विवाद हुआ है।

सच्चिदानंद के बड़े भाई जगदीश देश के सीनियर जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने सच्चिदानंद उपासने को थप्पड़ जड़ने के बाद घर पर डकैती डालने का आरोप लगाया है। जगदीश उपासने ने घटना का वीडियो और जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

यह है पूरा मामला

दैनिक भास्कर को जगदीश उपासने ने बताया कि ये घर हमारी आई (मां) का है। सच्चिदानंद यहीं रहते थे। बीते कुछ समय से वो यहां नहीं रहते कहीं और बंगला बना लिया। अचानक 8-10 लोगों को लेकर आए और शटर का ताला तुड़वाकर सामान निकलवाने लगे।

उन्होंने कहा कि वह इसे पहले दफ्तर के रूप में इस्तेमाल करते थे। मैंने कहा तुम अपने ही घर में इस तरह ताला तोड़कर क्यों घुस रहे हो। चाबी ले सकते थे। अपनी मां से मिल सकते थे। तीन साल से बूढ़ी मां को देखा तक नहीं।

कल को मुझे, मेरी मां को नुकसान पहुंचा सकते हैं

जगदीश उपासने ने आगे कहा कि इस तरह से ताला तोड़कर घुसना ये तो कानूनन डकैती है। मैं सिक्योरिटी की मांग करूंगा छत्तीसगढ़ सरकार से, मेरी मां की उम्र 92 साल है। उनका दाहिना कंधा टूटा हुआ है। वो ये सब जानकर दुखी हो जाएंगी। वो उठ-बैठ नहीं पातीं। आज जो घर में ताला तोड़कर यूं घुस रहे हैं, कल को मुझे, मेरी मां को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

प्रॉपटी हड़पना चाहते हैं

सच्चिदानंद ने कहा कि उन्होंने (जगदीश उपासने) मेरी पत्नी से भी मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया था। वह प्रॉपटी हड़पना चाहते हैं। हम कहते हैं ले लो संपत्ति। मां को अपने कब्जे में रखा है। पहले भी उन्होंने संपत्ति अपने नाम लिखवा ली थी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में गैंगवार, पूर्व पार्षद के बेटे ने गैंगस्टर को मारी गोली, मौत Fire In Restaurant: रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, जिंदा जल गए 22 लोग; कई घायल Punjab News: ऐसी भी श्रद्धा; पंजाब में एक भक्त ने शिव मंदिर में चढ़ा दी उंगलियां, हालत गंभीर Punjab News: पंजाब में सरकार का बड़ा ऐलान, नशे को खत्म करने के लिए उठाया अहम कदम St Soldier News: सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) ने नए स्तर मौके हवन और पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोज... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटन स्थलों को बंद करने के आदेश, पहलगाम हमले के बाद सरकार का ब... Jalandhar News: विवादों में फंसे मशहूर रैपर बादशाह, जालंधर में दर्ज हुई FIR Punjab News: मान सरकार का हरियाणा को बड़ा झटका, भाखड़ा का रोका पानी; CM मान बोले- हम एक बूंद भी ज्याद... Fire In Coaching Institute: कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे बच्चे Jalandhar News: जालंधर की PPR Market में भयानक हादसा, मचा हड़कंप