डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Dharna in Jalandhar Punjab – शहर में भगवान वाल्मीकि जी की अपमान का आरोप लगाकर लोगों फुटबाल चौक जाम कर दिया। इससे सड़क पर लंबी कतारें लग गईं। इसमें कई स्कूल बसें, दो एंबुलेंस वाहनों की लबीं कतारों में फंस गए। इनको कई घटे तक परेशानी का सामना करने पड़ा।
जालंधर (Jalandhar) में मंगलवार को भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा की बेअदबी का आरोप लगाते हुए लोगों ने फुटबाल चौक के पास धरना प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। वाल्मीकि समाज द्वारा आरोप लगाया गया है कि भगवान वाल्मीकि महाराज की प्रतिमा की बेअदबी की गई, जिस मामले में उचित कार्रवाई न करने के आरोपों में समाज द्वारा ऐसा किया गया।

चौक पर धऱना से भारी परेशानी
लोगों द्वरा फुटबॉल चौक पर धरना प्रदर्शन करने से चिकचिक चौक, विजय नगर, स्पोर्ट्स मार्केट, आदर्श नगर, अवतार नगर, मिल्कबार चौक, मिशन कंपाउंड, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक और आसपास के अन्य इलाकों में भारी जमा लग गया। लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी फुटबाल चौक के बीच दरियां बिछाकर बैठ गए और जिससे चारों तरफ से यातायात बंद कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर जालंधर ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों को तैनात कर दिया गया। किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया गया।
बेअदबी का आरोप
आपको बता दें कि फुटबॉल चौक शहर का एक प्रमुख चौराहा है। शहरवासियों को अक्सर इस चौक से होकर गुजरना पड़ता है। धरने के कारण सुबह के समय काम पर जाने वाले लोग जाम में फंस गए हैं। जाम में फंसे लोगों ने कहा कि धरना प्रदर्शन के कारण बड़ी परेशानी हो रही है।

वाल्मीकि समाज के नेता चंदन ने कहा कि बस्ती शेख में हर साल वह लंगर लगाते है, इस बार भी लंगर का प्रोग्राम चल रहा था, जहां पर टैंट लगाकर महाराज जी का स्वरूप रखा गया था। जहां कुछ लोगों की ओर से स्वरूप से छेड़छाड़ की गई। जिसके विरोध में हमने 12 अक्तूबर को शिकायत दी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई।
पुलिस बोली- बयान दर्ज करवाएं, कार्रवाई होगी
उधर, धरना लगने की सूचना मिलते ही थाना-5 की पुलिस सहित एसीपी वेस्ट स्वर्णजीत सिंह मौके पर पहुंच गए। एसीपी ने बताया कि मामले को लेकर बयान पेंडिंग चल रहे हैं। इन्हें समझाया जा रहा है कि थाने में आकर अपने बयान पूरी तरीके से लिखवाया और उसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।






