डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: अक्टूबर खत्म होने को है और नवंबर आ गया है। वहीं नवंबर के साथ ही ठंड का मौसम भी आ गया है। आईएमडी (IMD) के अनुसार अगले दो घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
बूंदाबांदी जारी रहेगी
राजधानी क्षेत्र में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हल्के बादल, कोहरा और बूंदाबांदी जारी रहेगी। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
चक्रवाती तूफ़ान मोन्था का असर पंजाब (Punjab) पर भी पड़ने लगा है। ठंडी हवाओं ने पंजाब को अपनी चपेट में ले लिया है। कुछ ज़िलों में तापमान में भारी गिरावट आई है। हालाँकि, आज मौसम में बदलाव होगा, जिससे तापमान और प्रदूषण में वृद्धि हो सकती है।

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, दिन के तापमान में मामूली वृद्धि और रात के तापमान में मामूली कमी आएगी।






