Punjab News: पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन पर पूर्व CM कैप्टन का बड़ा बयान, ‘नवजोत सिद्धू तो फाइलें क्लियर नहीं कर पाए’

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि- नवजोत सिंह सिद्धू मेरी सरकार में मिनिस्टर रहा। तीन पोर्टफोलियो देखता रहा, लेकिन 7-7 दिन उससे फाइलें क्लियर नहीं होती थीं। राजा वड़िंग पर कहा कि वो क्या करतूत करता है, उसे देखना चाहिए।

Daily Samvad
5 Min Read
captain amarinder singh Meeting
Punjab Government
Highlights
  • अब मैं ठीक होकर मैदान में आ गया हूं
  • हो सकता है कि BJP को गठबंधन की ज़रूरत ही न पड़े
  • मोदी का हर तरफ डंका बज रहा है
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, मोगा। Punjab News: Captain Amarinder Singh Slams Rahul Gandhi And Navjot Sidhu – पंजाब में उपचुनाव के ठीक पहले पूूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा सियासी बयान दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए मैं बहुत देर बाद बाहर आया हूं। मेरी फिजिकल प्रॉब्लम चल रही थी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि फौज की नौकरी के दौरान मुझे रीढ़ में चोट लग गई थी, इसका इलाज चल रहा था। अब मैं ठीक होकर मैदान में आ गया हूं। अब फतेह करके ही छोड़ेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 2027 में पंजाब विधानसभा का इलेक्शन तो दूर है। इससे पहले ही माहौल गर्म हो जाएगा। हम खुलकर भाजपा की मदद करेंगे।

Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

भाजपा के प्रति नजरिया बदला है

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि लोगों का भाजपा के प्रति नजरिया बदला है। इसका हमें आने वाले समय में फायदा मिलेगा। राहुल गांधी के PM मोदी के डांस करने को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि राहुल गांधी को समझ ही नहीं है। क्या बोलते हैं उसे नहीं पता। आपने देखा भारत के किसी प्राइम मिनिस्टर को डांस करते। डांस तो ट्रंप करता है।

सिद्धू से तो फाइल नहीं क्लियर हो पाती

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि- नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मेरी सरकार में मिनिस्टर रहा। तीन पोर्टफोलियो देखता रहा, लेकिन 7-7 दिन उससे फाइलें क्लियर नहीं होती थीं। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग (Raja Warring) पर कहा कि वो क्या करतूत करता है, उसे देखना चाहिए।

Sukhbir Singh Badal
Sukhbir Singh Badal

अकाली-भाजपा गठबंधन पर बड़ा बयान

वहीं, साल 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले अकाली दल (Akali Dal) और भाजपा (BJP) के बीच संभावित गठबंधन को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि समझौते तो होते हैं, लेकिन ऐसे फैसले राष्ट्रीय इकाई (नेशनल बॉडी) लेती है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कैप्टन (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि गठबंधन पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान ही करता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का माहौल इस समय बन रहा है और बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, हो सकता है कि हमें किसी गठबंधन की ज़रूरत ही न पड़े।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

मोदी का हर तरफ डंका बज रहा

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जितनी तरक्की भाजपा के शासनकाल में हुई है, उतनी किसी अन्य सरकार के समय नहीं हुई। देश की प्रगति के लिए भाजपा की सरकार ज़रूरी है।

कैप्टन (Captain Amarinder Singh) ने कहा, “मोदी का हर तरफ डंका बज रहा है। भारत की जीडीपी चीन से आगे निकल चुकी है। देश की तरक्की के लिए जरूरी है कि भाजपा की सरकार बनी रहे।” तरनतारन उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वे वहां नहीं गए हैं।

Bikram Singh Majithia
Bikram Singh Majithia

कैप्टन बोले – मजीठिया की गिरफ्तारी गलत

बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) से जुड़े मामले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि इस मामले की जांच हरप्रीत सिंह सिद्धू (Harpreet Singh Sidhu) ने की थी, जिसकी बंद रिपोर्ट माननीय हाईकोर्ट में जमा कराई जा चुकी थी।

ऐसे में दोबारा जांच करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “बिक्रम मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है कि मैं उसका पक्ष लूं, लेकिन हमारे देश में हर काम कानून के दायरे में रहकर होना चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिस तरह मजीठिया मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए हैं, वह पूरी तरह गलत है।”

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *