Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वांटेड अपराधी पिस्तौल सहित गिरफ्तार

पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने की मुहिम के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), पंजाब ने बठिंडा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बठिंडा जिले के गांव बंगी निहाल सिंह निवासी वांछित अपराधी रणजीत सिंह उर्फ़ सप्प को गिरफ्तार किया है।

Daily Samvad
3 Min Read
Wanted criminal Ranjeet alias Sapp arrested from Bathinda
Highlights
  • वांछित अपराधी रणजीत उर्फ़ सप्प बठिंडा से गिरफ्तार
  • गिरफ्तार गैंगस्टर रम्मी मछाणा का करीबी
  • अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी

डेली संवाद, चंडीगढ़/बठिंडा। Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने की मुहिम के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), पंजाब ने बठिंडा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बठिंडा जिले के गांव बंगी निहाल सिंह निवासी वांछित अपराधी रणजीत सिंह उर्फ़ सप्प को गिरफ्तार किया है।

पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद

यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। पुलिस टीमों ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध .32 बोर पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी गैंगस्टर रम्मी मछाणा का करीबी है और दो आपराधिक मामलों में पुलिस को वांछित था।

Wanted criminal Ranjeet alias Sapp arrested from Bathinda
Wanted criminal Ranjeet alias Sapp arrested from Bathinda

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलिस ने आरोपी के घर से 130 ग्राम हेरोइन, छह जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम देसी पिस्तौल और एक .12 बोर देसी पिस्तौल बरामद की थी।

आरोपी फरार

उस समय उसकी मां परमजीत कौर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि आरोपी फरार हो गया था। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के अन्य आपराधिक संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

अभियान का विवरण साझा करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए डीएसपी एजीटीएफ राजन परमिंदर के नेतृत्व में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने बठिंडा पुलिस (Bathinda Police) के सहयोग से बठिंडा के गांव भगवानपुरा से आरोपी रणजीत सिंह उर्फ़ सप्प को गिरफ्तार किया।

 

मामला दर्ज

सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि रणजीत सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसके खिलाफ हत्या, नुकसान पहुंचाने के इरादे से घर में घुसना, आर्म्स एक्ट, जेल एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के उल्लंघन से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

इस संबंध में थाना संगत, बठिंडा में एफआईआर नंबर 139, दिनांक 20.09.2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 में पहले से ही मामला दर्ज है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *