डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) के मौसम (Weather) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम बदलने वाला है।
बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 3 से 7 नवंबर तक उत्तर-पूर्व, मध्य और पश्चिम भारत में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही असम, मेघालय, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में बाढ़ और जलभराव का खतरा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आईएमडी (IMD) के अनुसार चक्रवात मोन्था (Cyclone Montha) के अवशेष और अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में दबाव के कारण एक नया सिस्टम बन रहा है। इससे 3 नवंबर की शाम से मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में तूफान आएगा।
बारिश और होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, 4 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी मौसम प्रणाली में बड़ा बदलाव लाएगा। 5 नवंबर को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी, जिससे तापमान में भारी गिरावट आएगी।

4 नवंबर को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की हवाओं के साथ बादल छाए रहेंगे। 6 और 7 नवंबर को पंजाब में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि चक्रवात मोन्था के कमजोर होने के कारण अगले 48 घंटों तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में मौसम संबंधी गतिविधियां जारी रहेंगी।






