Punjab: कबड्डी प्लेयर हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा, सड़कों पर उतरे परिजन

Ludhiana में कल एक और कबड्डी प्लेयर की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। Gurvinder Singh की हत्या के बाद गांव में मृतक के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने समराला के मुख्य चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Daily Samvad
3 Min Read
Villagers block a road in Samrala, demanding justice for Kabaddi player Gurvinder
Highlights
  • कबड्डी प्लेयर हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा
  • लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
  • लुधियाना कबड्डी प्लेयर मर्डर पर सड़कों पर उतरे ग्रामीण

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में कल एक और कबड्डी प्लेयर की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। कबड्डी प्लेयर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) के समराला (Samrala) में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) की हत्या के बाद मानकी गांव में रोष बढ़ता जा रहा है। मृतक के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने समराला के मुख्य चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

A young man displayed a poster and raised slogans during a protest
A young man displayed a poster and raised slogans during a protest

हत्या को कई दिन बीत गए- ग्रामीण

प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौक के चारों ओर ट्रॉलियां खड़ी कर धरना दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने “गुरविंदर को न्याय दो” के पोस्टर लेकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्या को कई दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक न तो मृतक का पोस्टमार्टम होगा और न ही अंतिम संस्कार।

Kabaddi player Gurvinder Singh murdered in Ludhiana
Kabaddi player Gurvinder Singh murdered

लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

वहीं हत्या के दूसरे दिन लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा-“गुरविंदर हमारे दुश्मनों का साथ दे रहा था”, साथ ही धमकी दी कि जो भी हमारे दुश्मनों के साथ हैं, उन्हें भी गोली मार दी जाएगी। पोस्ट में लिखा गया- “जो हमारे खिलाफ हैं, या तो पीछे हट जाएं, वरना हमें हटाना अच्छी तरह आता है।”

Gangster Lawrence Bishnoi
Gangster Lawrence Bishnoi

लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा

मानकी समराला में जो मर्डर हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेते हैं। ये मर्डर हमारे भाइयों करन मदपुर और तेजी चक ने किया है। बब्बू समराला और उसके साथ वाले, जो हमारे दुश्मन का साथ दे रहे हैं, कान खोलकर सुन लो, तुम्हारे में जो भी मिल गया, उसका भी यही हाल करेंगे।

ये चेतावनी सबके लिए है जाे-जो हमारे दुश्मनों का साथ दे रहे हैं या तो सुधर जाओ या तैयार हो जाओ, अगली गोली तुम्हारी छाती में मारेंगे। हमारी नजर सबके ऊपर है। हमे सबका पता है। कौन किसकी मदद कर रहा है। अच्छा यही रहेगा खुद पीछे हट जाओ नहीं तो हम हटाना अच्छी तरह से जानते हैं। पोस्ट के अंत में गैंगस्टरों के नाम लिखे हुए हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *