डेली संवाद, जालंधर। Guru Nanak Jayanti 2025: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों के लिए अरदास किया।
नितिन कोहली ने गुरुद्वारा श्री गुरुढाब साहिब, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (बड़िंग), गुरुद्वारा सुखमणि सेवा सोसायटी (गुरुनानकपुरा वेस्ट), श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी (शालीमार गार्डन), गुरुद्वारा न्यू दश्मेश नगर (रामामंडी) और गुरुद्वारा बुढा साहिब जी (नेशनल एवेन्यू) में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक माथा टेका और गुरु साहिब के चरणों में मंगल कामना की।

दूसरों की सेवा ही सच्ची उपासना
श्री गुरुनानक देव जी की जयंती (Guru Nanak Jayanti 2025) के अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि गुरु साहिब ने सिखाया कि दूसरों की सेवा ही सच्ची उपासना है, और समाज में नफरत नहीं, प्रेम का संदेश फैलाना ही सच्ची श्रद्धा है। गुरु नानक देव जी का जीवन पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सत्य, समानता, सेवा और भाईचारे का जो संदेश दिया, वही हमारे समाज की वास्तविक नींव है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
नितिन कोहली ने आगे कहा कि प्रकाश पर्व हमें यह याद दिलाता है कि हमें अपने जीवन में सच्चाई, करुणा और ईमानदारी के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने संगत से अपील की कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाकर समाज में एकता, भाईचारा और मानवता को बढ़ावा दें।

शांति व समृद्धि की कामना
इस मौके पर संगत ने कीर्तन श्रवण किया और अरदास में शामिल होकर शांति व समृद्धि की कामना की। स्थानीय निवासियों ने नितिन कोहली के आगमन पर उनका स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।






