डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत जिला फाजिल्का की तहसील जलालाबाद के माल हलका चक जानीसर में तैनात एक माल पटवारी गुरदीप सिंह के खिलाफ 3,000 रुपए रिश्वत की मांगने और लेने के आरोप में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त माल पटवारी के खिलाफ यह मुकदमा श्री मुक्तसर साहिब शहर के निवासी धर्मजीत सिंह बेदी द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायत की पड़ताल पश्चात दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त शिकायत की पड़ताल के दौरान यह बात साबित हुई कि उक्त आरोपी ने आवेदक शिंदर कौर निवासी श्री मुक्तसर साहिब से जमाबंदी की नक्ल देने के बदले 5,000 रुपए की मांग की थी और इस मंतव्य के लिए 3,000 रुपए बतौर रिश्वत के तौर पर हासिल किए थे।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने संबंधी पटवारी के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड करके उक्त एक्शन लाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इस जांच के बाद उक्त दोषी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत विजिलेंस थाना फिरोजपुर रेंज में केस दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की अगली जांच जारी है।