डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में अफसरों के कामकाज के बंटवारे में बड़ा फेरबदल किया गया है। पिछले एक महीने में बिल्डिंग ब्रांच के एमटीपी (MTP), एटीपी (ATP), हेड ड्राफ्ट्समैन, ड्राफ्ट्समैन और इंस्पैक्टरों के कार्यक्षेत्र में तीन बार बदलाव किया गया है। बावजूद अभी न तो अफसर खुश हैं, न ही सत्ताधारी नेता।
बिल्डिंग ब्रांच में फिर से बदलाव
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch) में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा (MTP Iqbalpreet Singh Randhawa) को जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) और जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) हलका दिया गया है। जबकि एमटीपी मेहरबान सिंह (MTP Meharban Singh) को जालंधर सैंट्रल (Jalandhar Central) और जालंधर नार्थ (Jalandhar North) हलके का कार्यभार सौंपा गया। इसके साथ ही एटीपी और इंस्पैक्टरों के कार्यक्षेत्र में भी बंटवारा किया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जालंधर (Jalandhar) के कुछ नेता अपने चहेते अफसरों को बिल्डिंग ब्रांच के सैक्टर दिलाना चाहते थे, जिसके चलते दो बार फेरबदल वाली लिस्ट में बदलाव किया। हालांकि अभी भी कुछ नेता खुश नहीं है, जिससे इस लिस्ट में भी बदलाव हो सकता है। फिलहाल अफसरों को सैक्टर बांट दिए गए हैं।
पढ़ें फेरबदल वाली लिस्ट
इस इंस्पैक्टर को सबसे ज्यादा काम
जालंधर नगर निगम के एक नए इंस्पैक्टर को सबसे ज्यादा काम सौंपा गया है। बिल्डिंग इंस्पैक्टर गौरव ठाकुर को सैक्टर 11, 12, 13, 17, 18, 19 के अलावा सैक्टर 6A, 7, 7A और 12 A का काम भी सौंप दिया गया है। इस बदलाव की कापी एटीपी और इंस्पैक्टरों को भेजी गई है।
पढ़ें आदेश की कापी








