Punjab: पंजाब में तेज रफ्तार बस ने नौजवान को कुचला, मौत; परिवार वालों ने किया हंगामा

Ludhiana में चौक के पास आज सड़क हादसा हुआ। हादसे में तेज रफ्तार स्कूली बस ने नौजवान युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Daily Samvad
3 Min Read
Delivery boy was crushed by a speeding school bus in Ludhiana
Highlights
  • Ludhiana में तेज रफ्तार स्कूली बस ने डिलीवरी बॉय को कुचला
  • ड्राइवर मौके से फरार
  • परिवार के सदस्यों ने स्कूली बस में तोड़फोड़ की

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने नौजवान युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, लुधियाना में दुगरी इलाके के जैन मंदिर चौक के पास आज सड़क हादसा हुआ। युवक की पहचान 21 वर्षीय डिलीवरी बॉय जतिन के रूप में हुई है।

बाजार में अफरातफरी मच गई

खून से लथपथ युवक को बस ड्राइवर लोगों की मदद से अस्पताल भी लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे डिलीवरी बॉय के परिवार के सदस्यों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

died

तोड़फोड़ से बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। इससे कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। पुलिस ने बस को साइड कराकर जाम खुलवाया।

परिवार के लोगों ने बस में तोड़फोड़ की

जानकारी के मुताबिक जतिन लुधियाना (Ludhiana) में एक कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था। वह जैन मंदिर चौक के पास किसी को डिलीवरी देने गया था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद बस ड्राइवर जतिन को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

The family of Jatin, the young man, weeping after the accident
The family of Jatin, the young man, weeping after the accident

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जतिन की मौत की खबर सुनते ही परिवार मौके पर पहुंचा और हादसा देख गुस्से में आ गया। परिवार के सदस्यों ने स्कूली बस में तोड़फोड़ की। लोगों का गुस्सा देख बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना दुगरी की पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

परिवार के सदस्यों ने बस ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त सजा देने की मांग की है।

उधर, इस मामले में ASI धमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फरार ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *