डेली संवाद, हैदराबाद। Holiday News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कल यानि शुक्रवार 14 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है जिसके चलते स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
जारी हुए आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद (Hyderabad) में जुबली हिल्स विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते 14 नवंबर यानि शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार द्वारा इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
हैदराबाद के जिलाधिकारी हरिचंदन ने जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सभी कार्यालयों और संस्थानों के लिए सवेतन अवकाश की घोषणा की है। जिसके चलते स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।

आदेशों में कहा गया है कि यह अवकाश उन कार्यालयों और संस्थानों पर लागू होगा जहाँ मतदान या मतगणना केंद्र स्थापित हैं। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को मतदान में भाग लेने का अवसर प्रदान करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूत करना है।






