Punjab News: पंजाब में पूर्व विधायक गिरफ्तार, घर से चिट्टा और हेरोइन बरामद, नशा तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब (Punjab) में भाजपा (BJP) नेत्री व पूर्व महिला विधायक (Ex MLA) को नशा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि पूर्व विधायक नशे की बड़ी कारोबारी है। पुलिस के मुताबिक इस गिरफ्तारी के बाद पंजाब (Punjab) में नशे के एक बड़े नैटवर्क का पर्दाफाश किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

जानकारी अनुसार पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने ड्रग्स तस्करी के मामले में पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी (Satkar Kaur Gehri) को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पंजाब में होने वाली ड्रग्स की बड़ी सप्लाई चेन का पर्दाफाश होने की संभावना है। ड्रग्स केस में सत्कार कौर गहरी की गिरफ्तारी के बाद खरड़ के सनी एंक्लेव स्थित कोठी में सर्च की गई।

satkar kaur gehri Ex MLA.Arrested
satkar kaur gehri Ex MLA.Arrested

28 ग्राम चिट्टा बरामद

पुलिस के मुताबिक हाऊस सर्च में 28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। 1,56 000 रुपए व गोल्ड मिला है। 4 गाड़ियां मिली हैं, जो दिल्ली व हरियाणा नंबर की हैं, जिससे पंजाब के अलग-अलग इलाकों ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी।

इस बारे जानकारी देते पंजाब पुलिस के अधिकारी सुखचैन सिंह गिल बताया कि पंजाब पुलिस ने आज दो नशा तस्करों को काबू किया है, जिनकी पहचान पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी व बरिंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो दोनों फिरोजपुर के रहने वाले हैं। सत्कार कौर गहरी जोकि फिरोजपुर देहाती से पूर्व विधायक रही है।

100 ग्राम हेरोइन की रिकवरी हुई

सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सत्कार कौर को ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच चल रही है। दोनों आरोपियों से मौके पर 100 ग्राम हेरोइन की रिकवरी हुई है। सत्कार कौर गहरी 2017 से 2022 तक कांग्रेस के सरकार में विधायक रही है।

सत्कार कौर गहरी व उसके पति दोनों को ड्रग्स केस में शमूलियत सामने आई है, जिसके बाद सत्कार कौर गहरी के खिलाफ पंजाब पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।

बता दें कि सत्कार कौर का एक घर फिरोजपुर में है, जबकि दूसरा घर खरड़ में है, जहां पुलिस की सर्च जारी है। जबकि दूसरे आरोपी बरिंद्र कुमार जिसकी गिरफ्तारी हुई है, वह सत्कार कौर का ड्राइवर बताया जा रहा है, लेकिन इस बारे अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को गिरफ्तार किया है।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *