Punjab News: खरीद कार्यों में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- कटारूचक्क

Mansi Jaiswal
4 Min Read
No laxity will be tolerated in procurement operations- Lal Chand Kataruchak

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार (Punjab Govt) धान के खरीद सीजन 2024-25 को निर्बाध और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इस संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने आज यहां अनाज भवन में हुई समीक्षा बैठक दौरान धान के खरीद कार्यों का जायजा ले रहे थे, जहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बताया कि धान की खरीद युद्ध स्तर पर जारी है और हर दिन खरीद कार्यों में और तेजी आ रही है।

No laxity will be tolerated in procurement operations
procurement operations

किसानों के खातों में 5600 करोड़ रुपये से की राशि जारी

मंत्री के ध्यान में यह भी लाया गया कि खरीद सीजन की निर्बाध रफ्तार इस तथ्य से लगाई जा सकती है कि इस साल कटाई का सीजन एक हफ्ता पिछड़ा गया था, लेकिन इसके बावजूद अब तक लगभग 38.41 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पंजाब की मंडियों में रोजाना 4.88 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हो रही है।

उन्होंने आगे बताया कि अब तक 10.25 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है और रोजाना 2 लाख मीट्रिक टन धान की निकासी की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में 5600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल के दौरान जब धान की आमद 38 लाख मीट्रिक टन थी, तब उस समय लिफ्टिंग का आंकड़ा लगभग 10 लाख मीट्रिक टन था और रोजाना लिफ्टिंग लगभग 1.34 लाख मीट्रिक टन थी, जिसके लिए किसानों को सिर्फ 5066 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। इसलिए, इस साल सीजन देर से शुरू होने के बावजूद सरकारी खरीद, लिफ्टिंग और अदायगियों की रफ्तार निश्चित तौर पर पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है।

फसल की आमद थोड़ी कम

मंत्री को आगे बताया गया कि मालवा क्षेत्र के कुछ जिलों में फसल की आमद थोड़ी कम हुई है, लेकिन मिल मालिक सरकार के साथ सहमत हैं और जैसे ही आमद में तेजी आएगी, खरीद की रफ्तार और तेज हो जाएगी।

इसी तरह मंत्री को इस बात से भी अवगत कराया गया कि कुल 5037 मिलों में से 3297 ने पंजीकरण के लिए आवेदन दिए हैं और 2670 मिलों को आवंटित कर दिया गया है।

No laxity will be tolerated in procurement operations- Lal Chand Kataruchak

सहयोग से काम करने का आग्रह किया

किसानों, मिल मालिकों, आढ़तियों और मजदूरों को खरीद सीजन की रीढ़ बताते हुए श्री कटारूचक्क ने खरीद सीजन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आपसी तालमेल और सहयोग से काम करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विकास गर्ग, निदेशक पुनीत गोयल, जॉइंट डायरेक्टर अजय वीर सिंह सराओ और जनरल मैनेजर (वित्त) सर्वेश कुमार भी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर