Bhool Bhulaiyaa 3: डांस करते वक्त स्टेज पर गिरीं विद्या बालन, फिर भी डांस रखा जारी

Daily Samvad
4 Min Read
Bhool Bhulaiyaa 3

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को 17 साल बाद पुरानी मंजुलिका के तौर पर विद्या बालन (Vidya Balan) देखने को मिलेंगी। इसके अलावा कास्ट में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य कलाकार नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘आमी जे तोमर’ का नया वर्जन रिलीज किया गया। मुंबई में हुए एक इवेंट में इस गाने को लॉन्च करते हुए विद्या बालन औऱ माधुरी दीक्षित ने इसी गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी।

इस परफॉर्मेंस के दौरान विद्या का पांव साड़ी में फंसा और वो स्टेज पर गिर पड़ीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस मोमेंट को बड़ी ही खूबसूरती से हैंडल करते हुए डांस स्टेप में बदल दिया।

rajpal yadav
rajpal yadav

दोनों ने साथ में किया डांस

इस बार फैंस को आमी जे तोमार 3.0 में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का फेस ऑफ देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार दो मंजुलिका नजर आएंगी जैसा कि इसके लेटेस्ट पोस्टर से भी साफ जाहिर हो रहा है।

फिल्म के पॉपुलर गाने आमी जे तोमार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। साल 2007 में विद्या ने इस ट्रैक पर खूबसूरत डांस पेश किया था। रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित एक दूसरे के साथ स्टेज शेयर करती हुई नजर आईं।

फैंस कर रहे विद्या बालन की तारीफ

इस दौरान परफॉर्म करते हुए विद्या बालन का पांव साड़ी में फंस जाता है और वो अचानक स्टेज पर गिर जाती हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद वो खुद को बहुत अच्छे से संभालती हैं और डांस चालू रखती हैं। विद्या ने जिस आत्मविश्वास के साथ खुद को स्टेज पर संभाला वो काबिले ए तारीफ है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दोनों की इस परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।

रफॉर्मेंस के बाद विद्या ने कहा कि माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि एक ही फ्रेम में रहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मेरी बहन ने आज मुझसे कहा- ‘तुम उनके जैसा बनना चाहती थी और आज तुम उनके साथ डांस कर रही हो, क्या यह बड़ी बात नहीं है?’

सिंघम अगेन के साथ होगा फिल्म का क्लैश

आमी जे तोमर के नए वर्जन को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है जबकि चिन्नी प्रकाश ने इसे कोरियोग्राफ किया है। समीर ने इसके बोल लिखे हैं। साथ ही प्रीतम और अमाल मलिक का संगीत है। भूल भुलैया का क्लैश 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ होगा। इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसे स्टार्स नजर आएंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *