डेली संवाद, अमृतसर/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब (Punjab) की काउंटर इंटेलिजेंस (Counter Intelligence) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर के ड्रग सिंडिकेट (Drug Syndicate) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अमृतसर (Amritsar) के बाबा बकाला (Baba Bakala) कस्बे से दो ड्रग तस्करों (Drug smugglers) को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इनके पास से करीब 105 किलो हेरोइन (Heroin), 31.93 किलो कैफीन (Caffeine), 17 किलो डीएमआर (DMR), 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी पिस्तौल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है।
500 करोड़ रुपए है कीमत
पुलिस के अनुसार आरोपियों का सरगना नवप्रीत सिंह उर्फ भुल्लर विदेश से उक्त नेटवर्क को चला रहा था। डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि उक्त सभी खेप सीमा पार पाकिस्तान (Pakistan) से आई थी। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
रिकवरी के इनपुट के बाद कार्रवाई
डीजीपी पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav, IPS) ने बताया कि अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन यूनियन (SSOC) में उक्त एफआईआर दर्ज की गई है। बीते दिन पुलिस द्वारा एक खेप पकड़ी गई थी, उक्त आरोपियों की पूछताछ में इस रिकवरी की इनपुट मिली थी। पुलिस पिछले काफी समय से उक्त एरिया में ट्रैप और रेकी कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त सारा नशा जलमार्ग के जरिए पंजाब तक पहुंचाया गया है। इस खेप के साथ टायरों की बड़ी रबर ट्यूब भी बरामद की गई हैं, जिससे संकेत मिलता है कि जलमार्गों के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है। दीपावली के त्योहार से पहले ये पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।