डेली संवाद, अखनूर। Terrorist Attack In Jammu: जम्मू (Jammu) से एक और आतंकी हमले की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जम्मू के अखनूर (Akhnoor) में आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की। गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सेना की एक एंबुलेंस जम्मू-कश्मीर के अखनूर शहर के जोगवान इलाके में जा रही थी। तभी आतंकवादियों के एक समूह ने उन पर गोलियां चला दीं। इस घटना के बाद पुलिस और सेना अलर्ट हो गई है और पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हमला सोमवार (अक्टूबर 28, 2024) सुबह 7:25 बजे जोगवां में शिवसन मंदिर के पास बट्टल इलाके में हुआ। तीन से चार आतंकियों ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों पर 15-20 राउंड फायरिंग की। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।