डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मॉडल टाउन शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन (Model Town Shopkeepers Welfare Association) ने मार्केट को एक नई पहचान देने की दिशा में अहम कदम उठाया है। मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल के नेतृत्व में मॉडल टाउन मार्केट में कुल 60 स्पीकर्स लगाए गए हैं। इन स्पीकर्स के माध्यम से सुबह के समय गुरबाणी कीर्तन और शाम के समय हल्का व सुकून देने वाला संगीत प्रसारित किया जाएगा।
जालंधर (Jalandhar) के माडल टाउन मार्केट (Model Town Market) के प्रधान राजीव दुग्गल (Rajiv Duggal) ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बाजार में आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को एक शांत, सकारात्मक और आनंददायक वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि संगीत और गुरबाणी से न केवल मानसिक शांति मिलेगी बल्कि बाजार की रौनक भी बढ़ेगी, जिससे ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होना तय है।
दुग्गल की अगुवाई में पहल
गौरतलब है कि जब से राजीव दुग्गल ने मॉडल टाउन मार्केट की प्रधानगी संभाली है, तब से मार्केट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। उनकी प्राथमिकताओं में सबसे पहले साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करना रहा, ताकि जालंधर शहर के प्रमुख और प्रतिष्ठित बाजार मॉडल टाउन में आने वाले लोगों को एक स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल मिल सके।
इन मार्गों पर लगाए गए हैं स्पीकर्स
- चाट हाउस से माता रानी चौक तक
- एप्पल स्टोर से पंजाब एंड सिंध बैंक तक
- बैंक के पीछे और चाचे वाली गली में
- ब्ल्यू फॉक्स से न्यू जिम तक
- वन स्टॉप शॉप से केएफसी तक
- ओल्ड कैप्शन से लाली भाई जी के कार्यालय तक
- पुलिस स्टेशन, सेक्टर-6 वाली गली में
- मायर वर्ल्ड चोंक से शिवानी पार्क तक

दुग्गल के पहल की सराहना
मार्केट के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मॉडल टाउन को और अधिक आकर्षक व ग्राहक-अनुकूल बनाने वाला कदम बताया है। इसके साथ ही दुग्गल ने बताया था कि आने वाले दिनों में मॉडल टाउन मार्किट में लोहड़ी माघी के तोयहार के साथ साथ 26 जनवरी भी धूम धाम से मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन लखबीर सिंह लाली घुम्मन, वाईस चेयरमेन सुखबीर सिंह, उपप्रधान रमेश लखनपाल, महा सचिव सुखविंदर सिंह नंदरा, केशियर एस पी सिंह ढींगरा, रोबिन, दिवज्योत सिंह, मनोज मेहता, पैटनर विजय खुल्लर, अनिल अरोड़ा, जी एस नागपाल, अवनींद्र सिंह भाटिया, भूपिंदर सिंह, जसवंत सिंह इत्यादि मौजूद थे।







