डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Guru Gobind Singh Jayanti Nagar Kirtan Today Traffic Diverted at 22 Points in Jalandhar – श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर आज शुक्रवार को जालंधर शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसे लेकर शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल है। नगर कीर्तन के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस जालंधर ने व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और शहर के 22 प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
जालंधर (Jalandhar) पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक रूट की यह व्यवस्था सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ जालंधर से होगी और विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस इसी गुरुद्वारे में आकर संपन्न होगी।

संगत के लिए लंगर की व्यवस्था
नगर कीर्तन के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही कई रास्ते बंद किए गए हैं।
इन रास्तों पर निकलेगा नगर कीर्तन
जानकारी के अनुसार नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फैंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक तक।
भगत सिंह चौक से पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), रैनक बाजार और मिलाप चौक से होते हुए निकलेगा।

इन मार्गों पर नगर कीर्तन के दौरान यातायात पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रहेगा। ऐसे में आम जनता को इन सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
इन 22 चौकों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मदन फ्लोर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-पॉइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली दमोरिया पुल, किशनपुरा चौक-रेलवे फाटक, दुआबा चौक-रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक-चिक चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इसके बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबॉल चौक, टी-पॉइंट शक्ति नगर, नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली, प्लाजा चौक, श्रीराम चौक (कंपनी बाग), मिलाप चौक और शास्त्री मार्केट चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
इन चौकों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा ताकि नगर कीर्तन सुचारु रूप से निकाला जा सके और किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

लिंक रोड का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस जालंधर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नगर कीर्तन के दौरान शहर के अंदरूनी और प्रमुख चौकों की बजाय लिंक रोड और बाईपास का प्रयोग करें। इससे न केवल उन्हें ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, बल्कि नगर कीर्तन में शामिल संगत को भी सुविधा होगी।
किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 जारी किया है। पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है ताकि धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न हो सके।






