Jalandhar News: जालंधर में बड़ा हादसा, शराब ठेका जलकर राख, इलाके में दहशत

आग लगने के बाद ठेके के अंदर रखी शराब ने तेजी से आग पकड़ ली। शराब अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया। गर्मी बढ़ने से बोतलें एक के बाद एक फटने लगीं

Daily Samvad
6 Min Read
Fire in Wine Shop Jalandhar
Highlights
  • प्रताप बाग में तड़के मची अफरातफरी
  • शराब ठेके में लगी आग, बोतले फटीं
  • मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के प्रताप बाग इलाके में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब साढ़े तीन बजे शराब के एक ठेके में अचानक आग लग गई। ठेके में रखी शराब ने जैसे ही आग पकड़ी, लपटें तेजी से फैलने लगीं और आग की ऊंची लपटें सड़क के दूसरी ओर तक दिखाई देने लगीं।

जालंधर (Jalandhar) के शराब ठेके में आग की गर्मी से शराब की बोतलें फटने लगीं, जिसकी तेज आवाज आसपास के घरों और मोहल्ले में सुनाई दी। घटना के समय ठेके के अंदर सेल्समैन सो रहा था, जिसने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

Liquor Shops Closed
Liquor Shops Closed File Photo

सेल्समैन बाल बाल बचा

जानकारी के अनुसार, जब ठेके में आग लगी उस समय सेल्समैन सचिन अंदर ही सो रहा था। सचिन ने बताया कि वह अक्सर रात को शटर बंद करके ठेके के अंदर ही सो जाता है। गुरुवार रात भी सब कुछ सामान्य था और रात 12 बजे तक किसी तरह की परेशानी नहीं थी।

सचिन के मुताबिक करीब तीन बजे के आसपास उसे रजाई के अंदर घुटन महसूस होने लगी और तेज गर्मी का अहसास हुआ। जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि ठेके के एक कोने में आग लगी हुई है और धुआं भरने लगा है।

शटर खोलकर बाहर भागा

सचिन ने बताया कि अंदर बढ़ते धुएं और आग को देखकर वह घबरा गया। बिना देर किए उसने शटर खोला और जान बचाकर बाहर निकल आया। उसके बाहर आते ही आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया।

चंद मिनटों में ही पूरा ठेका आग की लपटों में घिर गया। सचिन ने तुरंत ठेके के मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई।

Liquor Shops Closed
Liquor Shops Closed file Photo

तारों में स्पार्किंग से आग लगने की आशंका

ठेके पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी कपिल राणा और सचिन का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। ठेके में बाहर से बिजली का कनेक्शन आ रहा था और आशंका है कि वहीं तारों में स्पार्किंग हुई, जिससे आग भड़की।

कर्मचारियों के अनुसार, ठेके के अंदर कोई भी भारी बिजली उपकरण नहीं था, केवल लाइट के लिए बल्ब लगा हुआ था। आग लगने के बाद बिजली विभाग को भी सूचना दे दी गई।

शराब ने पकड़ी आग, बोतलें फटने लगीं

आग लगने के बाद ठेके के अंदर रखी शराब ने तेजी से आग पकड़ ली। शराब अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया। गर्मी बढ़ने से बोतलें एक के बाद एक फटने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें देर रात जोर-जोर से धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं। जब वे बाहर आए तो देखा कि ठेके के आसपास कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और आग भयानक रूप ले चुकी थी।

चार दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पाने में आधे घंटे से ज्यादा समय लगा, जबकि कुछ अधिकारियों के अनुसार पूरी तरह आग बुझाने में करीब एक से डेढ़ घंटे तक का वक्त लगा।

आग बुझाने के लिए हजारों लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान दमकल कर्मियों ने आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को भी सुरक्षित किया, ताकि आग फैलकर किसी बड़े हादसे का कारण न बने।

Fire In Building
Fire In Building

पूरी शराब जलकर राख

इस हादसे में ठेके के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। ठेके में रखा पूरा शराब स्टॉक जलकर राख हो गया। कर्मचारियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि कोई भी व्यक्ति ठेके के पास तक नहीं जा सका। अगर समय रहते दमकल विभाग नहीं पहुंचता, तो आग आसपास की दुकानों और मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

तीन महीने पहले ही जॉइन की थी नौकरी

सेल्समैन सचिन ने बताया कि उसने करीब तीन महीने पहले ही इस ठेके पर नौकरी जॉइन की थी। वह भगवान का शुक्रिया अदा करता है कि वक्त रहते उसकी नींद खुल गई और वह बाहर निकल आया। सचिन ने कहा कि अगर वह कुछ मिनट और अंदर रुक जाता, तो धुएं में दम घुटने से उसकी जान भी जा सकती थी।

फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर शहरी इलाकों में आग से सुरक्षा और बिजली व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *