डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश जारी है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।
घना कोहरा छाया
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है और अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही दिन के दौरान ठंडक की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण दिल्ली और एनसीआर में भी इस मौसम की पहली हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 3 जनवरी से शुरू होने वाली शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है।
वहीं पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर (मोहाली) के कुछ क्षेत्रों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।






