डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
लंबे समय से गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक मान सरकार (Punjab Government) ने आबकारी एवं कर विभाग के 4 कर्मचारियों को डिसमिस कर दिया गया है। बता दे कि पंजाब सरकार ने ये कार्रवाई कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से गैरहाजिर रहने पर की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इन पर एक साल से ज्यादा अनुपस्थिति में ‘डीम्ड इस्तीफा नियम’ लागू हुआ है। स्टेट टैक्स कमिश्नर की तरफ से यह एक्शन लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अनुशासनहीनता एवं ड्यूटी में लापरवाही के प्रति जीरो-टॉलरेंस नीति बनाए रखती है।

स्टेट टैक्स कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने यह कार्रवाई 3 इंस्पेक्टरों और एक क्लर्क पर की है। जांच में सामने आया कि एक इंस्पेक्टर 15 मार्च 2023 से जालंधर-2 में, दूसरा 24 जून 2023 से निलंबन के बावजूद और रोपड़ रेंज का एक इंस्पेक्टर 29 मई 2021 से एक्स-इंडिया छुट्टी समाप्त होने के बाद गैरहाजिर थे।






