डेली संवाद, वाराणसी। UP News: भाजपा पार्षद के बेटे द्वारा दरोगा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि नो-व्हीकल जोन में बाइक लेकर पहुंचे युवक ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया।
यूपी के वाराणसी (Varanasi) में भाजपा पार्षद के बेटे ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल मणिकर्णिका घाट के पास भीड़ ज्यादा थी। वहां पर नो-व्हीकल जोन लागू था। तभी 3 युवक बाइक से वहां आ गए। इस पर वहां तैनात दरोगा ने उनको रुकने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इसके बाद भी युवक हिमांशु नहीं रुका। बोला- आप हमें कैसे रोक सकते हैं? हम पार्षद के बेटे हैं। इस पर दरोगा ने कहा कि ठीक है और उसे पीछे कर दिया। इस पर अचानक से उसने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी युवक लेकर चौक थाने ले आए।
मुकदमा दर्ज
दरोगा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, युवक के परिजनों का आरोप है कि उसे पुलिस ने जमीन में बैठाए रखा, जिससे इसकी तबीयत बिगड़ गई। जबकि, उसने कुछ नहीं किया है। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई थाने पहुंच गए और घेराव कर दिया।

घटना मणिकर्णिका घाट पर नए साल की भारी भीड़ के बीच हुई थी। दारोगा अभिषेक त्रिपाठी घाट पर भीड़ प्रबंधन और शांति व्यवस्था के लिए अकेले तैनात थे। हिमांशु और उसके दोस्तों ने नियमों की अवहेलना की और जबरदस्ती करने की कोशिश की।






