डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है इस हादसे में 4 भारतीयों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के ओंटेरियो (Ontario) प्रांत में सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। ये हादसा टोरंटो शहर के लेक शोर बुलिवर्ड ईस्ट एंड चेरी स्ट्रीट इलाके में हुआ है।
बताया जा रहा है कि कार में 25 से 32 साल के पांच लोग सवार थे। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह गार्ड रेल और फिर कंक्रीट के खंभे से टकराई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 25 वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।