डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को जोरदार उछाल आया। एमसीएक्स पर इनके भाव में सुबह-सुबह ही 10 हजार रुपये तक की तेजी आ गई। बता दे कि ये उछाल वेनेजुएला पर अमेरिका का कंट्रोल होने के कारण आया है।
एमसीएक्स (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमतों में शुरुआती कारोबार में लगभग 10,000 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई। वहीं, सोने के फरवरी वायदा में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ। एमसीएक्स पर चांदी के वायदा भाव 4.18% बढ़कर 2,46,198 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं सोने के फरवरी वायदा में 1.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 1,37,795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के बाद सोने और चांदी की तेजी और बढ़ गई। इस घटना ने दुनिया भर में राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ा दी।
स्पॉट सोने में 1.5% की तेजी आई
जब दुनिया भर के निवेशक कीमती धातुओं में निवेश कर रहे थे, तब सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में लगातार बढ़ती रहीं। स्पॉट चांदी 4.5% बढ़कर 75.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि स्पॉट सोने में 1.5% की तेजी आई और यह 4,395.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।






