डेली संवाद, नई दिल्ली। Fire News: एक बिल्डिंग में भयानक आग लगने की खबर सामने आ रही है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है। वहीं मरने वालों में पति पत्नी और बच्चा शामिल है।
मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में आग
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में आग लग गई। यहां एक कमरे सो रहे पति-पत्नी और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 42 साल के अजय विमल, उनकी पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें बीती रात को 2:39 पर डीएमआरसी क्वार्टर के घरेलू सामान में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद छह गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया था। दमकल विभाग के अनुसार, पांचवें फ्लोर पर आग लगी थी।
तीन लोगों के मिले शव
इस आग में जब दमकल की टीम अंदर पहुंची तो वहां पर तीन लोगों के शव जली हालत में मिले। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही आग बुझाने के दौरान फायरकर्मी भी घायल हुआ है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।







