डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) के बस्ती बावा खेल के राजन नगर इलाके में प्रशासन ने नशा तस्कर के अवैध रूप से बने मकान पर बुलडोजर चला दिया। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में घर गिराया गया है।
नोटिस किया था जारी
तस्कर की पहचान नरिंदर कुमार उर्फ बाबा के रूप में हुई है। बता दे कि यह कार्रवाई सरकार द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम के तहत की गई। बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम ने पहले ही नरिंदर कुमार उर्फ बाबा को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
नोटिस में मकान से जुड़े दस्तावेजों और निर्माण की वैधता को स्पष्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन तय समय सीमा के भीतर आरोपी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद नगर निगम और पुलिस ने आज कार्रवाई की है।
इस दौरान एसीपी आतिश भाटिया और बस्ती बावा खेल थाना के एसएचओ स्वयं मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और आसपास के लोगों की आवाजाही को भी नियंत्रित किया







