डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जल संसाधन विभाग ने सिद्धवां नहर को 21 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुलों के निर्माण कार्य करवाने के लिए सिद्धवां नहर 7 जनवरी से 27 जनवरी, 2026 तक (दोनों दिन सहित) 21 दिनों के लिए बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
यह आदेश पंजाब कैनाल एवं ड्रेनेज एक्ट, 2023 (भाग-3) के अंतर्गत जारी नियमों के नियम 61 के तहत जारी किए गए हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














