डेली संवाद, फगवाड़ा। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में गोलीबारी के मामले थमने का नाम ले रहे है। आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में स्वीट शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है।
दुकान पर 7 से 8 राउंड फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक फगवाड़ा (Phagwara) के होशियारपुर रोड स्थित सुधीर स्वीट शॉप पर उस समय सनसनी फैल गई, जब दुकान खुलने के महज 15 मिनट बाद ही अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दुकान पर 7 से 8 राउंड गोलियां चलाईं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
गोलियां चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पुलिस ने घटनास्थल से सात खाली कारतूस बरामद किए है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच
सूत्रों के अनुसार, यह मामला जबरन वसूली से संबंधित हो सकता है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं आरोपी की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
बता दे कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) कल भी फगवाड़ा में मौजूद थे और आज भी उनके फगवाड़ा पहुंचने से पहले यह फायरिंग की घटना सामने आई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।









