डेली संवाद, सोलन। Solan Arki Market Fire: हिमचाल प्रदेश के सोलन (Solan) में भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें 8 साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है और 8 लोग लापता बताए जा रहे है। इसके साथ ही आग ने कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया है।
8 लोग लापता
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) के अर्की (Arki) बाजार में उस समय दहशत फैल गई जब कई सिलेंडरों के फटने से वहां आग लग गई। इस आग में एक आठ साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई और 8 लोग लापता हो गए है।

दो मंजिला मकान से हुई शुरुआत
वहीं लापता लोगों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 4 बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत बाजार क्षेत्र में स्थित एक रिहायशी दो मंजिला मकान से हुई। इसकी निचली मंजिल में दुकानें और ऊपर वाली मंजिल में नेपाल और बिहार की लेबर रहती थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
कुछ ही देर में आग ने आसपास की दुकानों और अन्य भवनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक के बाद एक कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई। इससे हालात और भी भयावह हो गए। सिलेंडरों के धमाकों की आवाज से पूरे बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई।

8 से 10 मकान जलकर राख
वहीं इस आग में 8 से 10 मकान जलकर राख हो गए है। बताया जा रहा है कि बाजार में एक घर में एक नेपाली मूल का परिवार रात को कमरे में जलती अंगीठी के साथ सोया था और यहीं से आग लगी। हालांकि, जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। इसके साथ ही डीसी ने इस अग्निकांड के जांच के आदेश दिए है।







