डेली संवाद, जालंधर/मोहाली। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के आदेश पर मोहाली (Mohali) के रियल एस्टेट कारोबारी के खिलाफ दर्ज की गई ठगी के मामले में रियल एस्टेट करोबारी समीर जुनेजा का पक्ष सामने आया है। 12 जनवरी 2026 को डेली संवाद को फोन कर समीर जुनेजा नामक व्यक्ति ने अपना पक्ष रखा है।
पंजाब के मोहाली के समीर जुनेजा ने फोन करके अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन पर गलत एफआईआर की गई है। उन्होंने कहा कि ये खबर डिलीट कर दीजिए। लेकिन डेली संवाद की टीम ने उनसे अपना पक्ष रखने को कहा। डेली संवाद टीम ने कहा कि खबर डिलीट नहीं की जाएगी, उनका पक्ष जरूर प्रकाशित किया जाएगा।

समीर पर ठगी का लगा आरोप
आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) के रहने वाले गोल्ड स्टार प्रापर्टीज (Gold Star Properties) के मालिक व कारोबारी समीर जुनेजा (Sameer Juneja) के खिलाफ 1.50 करोड़ रुपए ठगी मारने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआऱ पीड़ित गुरजोत सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। आरोप है कि समीर जुनेजा ने 1.50 करोड़ रुपए लेकर पीड़ित गुरजोत सिंह को जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पटियाला (Patiala) के रहने वाले गुरजोत सिंह ने बताया कि लुधियाना में उनके जानकार सुमित सचदेवा रहते हैं। उनका शराब और अहाते का कारोबार है। गुरजोत सिंह के मुताबिक सचदेवा के साथ वे प्रापर्टी खरीदने और बेचने का काम भी करते हैं। इस दौरान सचदेवा ने मोहाली के प्रापर्टी कारोबारी समीर जुनेजा से मुलाकात करवाई।

समीर ने कहा खबर डिलीट कर दीजिए
समीर जुनेजा ने मोहाली (Mohali) में एक प्रापर्टी का सौदा किया। इसकी एवज में करीब 1.50 करोड़ रुपए उन्होंने समीर जुनेजा को दिया। लेकिन समीर जुनेजा प्रापर्टी की रजिस्ट्री नहीं करवा रहा था। इस बारे में जब पता किया तो बताया गया कि जिस प्रापर्टी की सौदा समीर जुनेजा ने उसके साथ किया है, वह प्रापर्टी समीर जुनेजा की नहीं है।
अब समीर जुनेजा ने इन आरोपों को खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनपर गलत तरीके से एफआईआर की गई है। इसकी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ फर्स्ट इन्फार्मेंशन रिपोर्ट है। इसकी जांच के बाद आरोप सही या गलत, ये डिसाइड होगा।
समीर ने दे नोटिस भेजने की धमकी
उन्होंने डेली संवाद पर 12 जनवरी 2026 को प्रकाशित खबर (रियल एस्टेट कारोबारी समीर जुनेजा पर 1.50 करोड़ की ठगी का आरोप, FIR दर्ज, लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा का बड़ा एक्शन) शीर्षक समेत खबर को डिलीट करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर खबर डिलीट नहीं किया तो नोटिस भेजेंगे, मोहाली का चक्कर लगवाएंगे।
पुलिस द्वारा समीर पर दर्ज की गई FIR की कापी










