डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब में ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में ज्वेलरी शॉप से 1.25 करोड़ की लूट हो गई है जोकि सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में मुकेरिया-तलवाड़ा रोड स्थित जॉय ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी लूट की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने दुकान से करीब 1.25 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य तैयार माल लूट लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस घटना को करीब 15 से 20 लुटेरों ने अंजाम दिया। लुटेरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लूट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वहीं दुकान से शोकेस व काउंटर में रखे आभूषण और ग्राहकों का सामान गायब है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।









