वित्त मंत्रालय ने आम जनता को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने त्यौहारों के मद्देनजर बड़े फैसले लिए हैं। वित्त मंत्रालय ने आम जनता को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर आयात शुल्क शून्य कर दिया है। पहले ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर पांच फीसदी आयात शुल्क लगता था, जो अब सरकार ने खत्म कर दिया है।
सरकार की ओर से मंगलवार देर रात इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल टीवी उत्पादन में सबसे अहम पार्ट होता है। टीवी प्रोडक्शन कॉस्ट में इसका 65-70 फीसदी हिस्सा होता है। यानी अब ग्राहकों को सस्ते में टीवी सेट मिलेंगे।
सरकार के इस फैसले से मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा। भारत में टीवी की कुल बिक्री के 60-65 फीसदी टीवी देश में ही बनाएं जाते हैं। इनके उत्पादन के लिए कंपनियां एलईडी टीवी पैनल का आयात करती हैं। आयात के लिए उन्हें पांच फीसदी आयात शुल्क देना पड़ता था। लेकिन अब सरकार द्वारा ये शुल्क खत्म करने के बाद टीवी खरीदना सस्ता होगा। इससे मेक इन इंडिया मुहिम में मदद मिलेगी।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एलसीडी और एलईडी टीवी के लिए ओपन सेल (15.6 इंच या ज्यादा) पैनल पर आयात शुल्क को तत्काल प्रभाव से शून्य किया जाता है।’ इसके साथ ही एलसीडी और एलईडी टीवी पैनल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों पर पहले की तरह आयात शुल्क नहीं लगेगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।