पंजाब बजट : कैप्टन ने खोला पिटारा, सरकारी कर्मियों की स‍ेवानिवृति आयु 60 से 58 साल हुई, किसानों को कई राहत, पढ़ें पूरा बजट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
विधानसभा में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बजट का पिटारा खोल दिया है। मनप्रीत बादल ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने राज्‍य में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से घटा कर 58 साल करने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

[ads1]

पंजाब सरकार के इस कदम से कर्मच‍ारियों में रोष बढ़ने की संभावना है। वित्‍तमंत्री ने कर्मचारियों को इसके साथ ही राहत देने की भी घोषणा की। उन्‍होंने सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्‍ते की बकाया किस्‍त 31 मार्च तक देने की घोषणा की।

बजट में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किसानों के लिए भी कई घोषणाएं कीं। मनप्रीत ने बजट ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं। सरकारी प्राथमिक स्‍कूलों में मुफ्त परिवहन सुविधा देने का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले मनप्रीत बादल के आवास के बाहर शिअद विधायकों ने घेरा डाला और इस कारण उनको विधानसभा पहुंचने में देरी हुई।

ये हैं प्रमुख बिन्दु

  • मंडी की फीस 4 फ़ीसदी से घटाकर 1.फीसदी करने का ऐलान
  • कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष
  • प्राथमिक स्कूलों में पंजाब सरकार मुफ्त परिवहन देगी
  • वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का बड़ा ऐलान, डीए की बकाया किस्त 31 मार्च से मिलेगी
  • पंजाब के वेतन व्यय 25449 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27639 करोड़ और पेंशन 10213 से बढ़ कर 12267 करोड़ रुपये हो जाएगा।

[ads2]

विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए राशियों का प्रावधान किए हैं

  • कृषि- 12526 करोड़ रुपये।
  • शिक्षा- 13092 करोड़ रुपये।
  • स्‍वास्‍थ्‍य- 4675 करोड़ रुपये।
  • सामाजिक न्याय- 901 करोड़ रुपये।
  • ग्रामीण व शहरी के बुनियादी ढांचा – 3830 करोड़ रुपये।
  • सड़क- 2276 करोड़ रुपये।
  • जल आपूर्ति व स्वच्छता- 2029 करोड़ रुपये।



728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar