डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में रेत को फ्री कर दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में हुई कैबिनेट के बैठक में यह फैसला लिया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस फैसले का जालंधर के विधायक सुशील रिंकू ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
[ads1]
विधायक सुशील रिंकू ने इसे इसे जनहित में लिया गया अभूतपूर्व फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस फैसले से कंस्ट्रक्शन बिजनेस बढ़ेगा, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन के इस फैसले का सभी विधायकों ने स्वागत किया है।
[ads2]
गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में रेत खनन को लेकर तेलंगाना का फार्मूला अपनाने की सिफारिश की थी। तेलंगना फॉर्मूला का अध्य्यन करने के बाद जब इस आइडिया को प्रस्तुत किया तो पंजाब कैबिनेट ने इसे खारिज कर दिया था। सरकारिया ने कहा कि इतना पैसा नहीं जुटाया जा सकता।