नगर निगम जालंधर में सोमवार को होगी हाउस की मीटिंग, विपक्ष और यूनियन के इन मुद्दों पर घिरेंगे मेयर

Daily Samvad
4 Min Read

जालंधर। नगर निगम जालंधर में निगम हाउस की मीटिंग सोमवार को दोपहर 3 बजे निगम के टाउन हॉल में होगी। हाउस का मुख्य एजेंडा कूड़े से खाद बनाने के सेंटर डवलप करने का है। 160 सीवरमैनों की भर्ती डीसी रेट या पक्के तौर पर करने का प्रस्ताव भी हाउस में रखा जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के लिए निगम की जमीन, बल्डिंग इस्तेमाल करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी को एनओसी भी दी जानी है।

[ads1]

सड़क, सीवरेज, पानी सप्लाई, स्ट्रीट लाइट्स, ट्यूबवेल के एस्टीमेट भी पास किए जाने हैं। कूड़े को खाद में बदलने के लिए शहर में छह नई लोकेशन पर पिट्स बनाने का प्रस्ताव है, जबकि स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डवलपमेंट (एबीडी) इलाके के लिए काला संघिया ड्रेन के पास पिट्स सेंटर निर्माण के लिए 4.5 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव है। एबीडी एरिया के लिए पिट्स और छह अन्य लोकेशन पर पिट्स निर्माण से 25 हजार घरों का कूड़ा खाद में बदलने का प्रबंध हो जाएगा।

पिट्स कंपोस्ट पर करीब 2.43 करोड़ रुपये खर्च

स्मार्ट सिटी के वेस्ट मैनेजमेंट प्लान पर 11.90 करोड़ खर्च किए जाएंगे जबकि छह पिट्स कंपोस्ट पर करीब 2.43 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। छह पिट्स कंपोस्ट की लोकेशन पुलिस लाइन, अर्बन एस्टेट फेज 2 डिस्पोजल, बाबू जगजीवन राम चौक, मिट्ठापुर कॉलोनी, बस्ती पीरदाद ट्रीटमेंट प्लांट, दोमोरिया पुल के नीचे हैं। इससे पहले भी शहर में कई जगह पिटस बन रही हैं। इन पिट्स में गीले कूड़े को रखा जाता है जो एक तय समय में खाद में बदल जाता है। इन सेंटरों पर सूखे कूड़े की छंटाई का इंतजाम भी होगा। इसे बेच कर भी इनकम होगी।

सीवरमैन भर्ती प्रस्ताव होगा अहम

नगर निगम मुलाजिम यूनियन और निगम प्रशासन में हुए समझौते के तहत सीवरमैनों की डीसी रेट या पक्की भर्ती करने का प्रस्ताव भी हाउस की मीटिंग में रखा जाएगा। निगम ने प्रस्ताव में 160 सीवरमैन और इससे पहले रखे गए 10 सीवरमैन की भर्ती का प्रस्ताव रखा है। आउटसोर्स पर भर्ती के खिलाफ निगम यूनियनों ने आठ दिन तक हड़ताल की थी। समझौते में तय किया था कि निगम यह प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजेगा कि पक्के या डीसी रेट पर भर्ती की जाए।

सरकार इसकी मंजूरी नहीं दे रही है, लेकिन एक बार फिर प्रस्ताव पास करके भेजा जा रहा है। निगम के साथ हुए समझौते को भी हाउस में रखा गया है। इसमें बताया गया है कि सफाई मुलाजिम बायोमीट्रिक हाजरी लगाएंगे। मुलाजिम जिस पोस्ट पर हैं उसी पोस्ट पर काम करेंगे। यह भी तय किया गया कि निगम का कोई भी मुलाजिम निगम की प्रॉपट्री पर कब्जा नहीं करेगा।

[ads2]

ये भी हैं प्रस्ताव

  • 120 फुट रोड पर गुरु रविदास जी कम्यूनिटी हॉल के लिए जमीन देने की शर्तें तय कीं।
  • ब्रहमकुंड मंदिर परिसर में बनीं 31 दुकानों का किराया तय किया।
  • गोशाला पिंजरापोल को निगम की 20 मरला जमीन इस्तेमाल के लिए देने का प्रस्ताव
  • लावारिस लाशों के संस्कार का खर्च 2500 से बढ़ा कर चार हजार करना
  • ओएंडएम सेल के कांट्रेक्ट स्टाफ को एक और साल की मंजूरी
  • बीएंडआर विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटरों को एक साल की मंजूरी
  • नगर निगम की 14 एडहॉक कमेटियों के गठन की सूचना
  • पुलिस लाइन में पशुओं के लिए शेड निर्माण
  • मकसूदां में स्ट्रीट वेडिंग जोन में इंटरलाकिंग टाइल्स
  • जोन नंबर 2 के इंडस्ट्रीयल एरिया डिस्पोजल के लिए जेनेरेटर खरीद 17.25 लाख
  • शहीद भगत सिंह कॉलोनी-सब्जी मंडी डिस्पोजल के लिए जेनरेटर 11.30 लाख
  • वार्ड नंबर 29 में कंयूनिटी हॉल का निर्माण
  • वरियाणा डंप के लिए 70 लाख रुपये के खर्च पर दो डोजर किराए पर लेने का प्रस्ताव

https://www.youtube.com/watch?v=2bhT7XcbQ_E&t=7s




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar