अंतरराष्ट्रीय उद्यमी दिवस के उपलक्ष्य में लघु उद्योग भारती का वेबीनार पखवाड़ा आज से : अरविन्द धूमल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
अंतरराष्ट्रीय उद्यमी दिवस के उपलक्ष्य में लघु उद्योग भारती द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर वेबीनार पखवाड़ा का आयोजन आज से किया जाएगा। उक्त जानकारी लघु उद्योग भारती पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल व प्रदेश प्रचार प्रभारी विक्रान्त शर्म ने दी।

[ads2]

उन्होंने बताया कि भारत को सक्षम, आत्मनिर्भर बनाने की ओर कारगर कदम उठाते हुए जो 20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज दिया गया है, वही 200 करोड़ तक के टेंडरों में भारतीय कंपनियों को अधिमान देने को और अधिक कारगर बनाने के लिए लघु उद्योग भारती द्वारा देश भर में विशेष अभियान के अंतर्गत यह पता लगाने का सार्थक प्रयास किया है कि वर्तमान में कौन कौन सा सामान कहा कहा से आयातित किया जा रहा है, कितना सामान देश मे ही तैयार हो रहा है, और किस स्तर तक आयातित सामान की बजाए अपने यहाँ ही किस तरह सस्ते मूल्य पर बनाया जा सकता है।

लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव सुधीर दाते ने बताया कि प्रदेशनुसार इंपोर्ट सब्सीट्यूट की चर्चा व उनके प्रबंधन में सहायक सुझाव केंद्र सरकार को भेजे जाएगें और उन्हें यथाशीघ्र लागू करवाने के लिए भी कारगर नीति बनवाईं जाएगी। श्री धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को दिए जा रहे राष्ट्रव्यापी फ़ीडबैक के अनुरूप हरेक वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है।

[ads1]

इसके शीघ्र सार्थक परिणाम भी सामने आएगे। कोरोना महामारी के तांडव के बावजूद भारत सशक्त, सुदृढ़ बनकर उभरेगा। भारत सरकार द्वारा कुटीर, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगो के प्रति उदारवादी नीति से निर्यात की संभावनाएं बढ़ेगी, स्वदेशी उत्पादनों को भी वारीयता मिलेंगी। इससे रोजगार सृजन में भी वृद्धि होंगी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *