हथियार और RDX से भरे टिफिन बम मामले में जालंधर में छापेमारी, जसबीर सिंह रोडे का बेटा गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

 

nia

डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़
पंजाब के अमृतसर के रुरल एरिया में ड्रोन के माध्‍यम से गिराए गए आरडीएक्‍स से भरा टिफिन बम, हैंड ग्रेनेड और कारतूस के मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू कर दी है. पाकिस्‍तान समर्थित खालिस्‍तानी आतंकियों ने 9 अगस्‍त को इस घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद राज्‍य को अलर्ट पर रखा गया था।

जालंधर में इंटेलिजेंस तथा पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़ी रेड की है। पता चला है कि गढ़े के पास स्थित एसजीएल अस्पताल के पास जसबीर सिंह रोडे के घर रेड हुई है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पिछले दिनों अमृतसर में बरामद किए गए टिफिन बम के तार जालंधर से जुड़े पाए गए है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आज सुबह एक घर पर रेड कर रोडे के बेटे को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान न्यूज 18 पंजाब के मुताबिक इस मामले में पाक कनेक्शन सामने आया है। टीम ने जसवीर रोडे के बेटे को गिरफ्तार किया है। खबर है कि जालंधर में एक व्यक्ति के घर पर टीम ने छापेमारी भी की है, लेकिन अभी तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

पंजाब पुलिस ने अमृतसर के पाकिस्‍तानी सीमा से सटे डलिके गांव से IED बम और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. बच्चों के टिफिन बॉक्स में IED बम फिट किया गया था. 2-3 किलोग्राम आरडीएक्स बच्चों के लंच बॉक्स में पैक किया गया था. पंजाब पुलिस ने इस घटना पर कहा था कि अमृतसर के एक गांव से दो किलो से ज्यादा आरडीएक्स विस्फोटक के साथ एक टिफिन बॉक्स बम मिलने के बाद राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है. यह बम संभवत: पाकिस्तान से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया था।

रिमोट कंट्रोल या टाइमर से भी हो सकता था धमाका

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि बम में रिमोट कंट्रोल या टाइमर के जरिये धमाका किया जा सकता था. गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘टिफिन बॉक्स बम को संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) कहा जा सकता है. आईईडी दो खन वाले टिफिन बॉक्स में रखा गया था और उस पर आकर्षक तस्वीर लगाई गई थी. बीती शाम अमृतसर के लोपोके पुलिस थाना क्षेत्र के धालिके गांव के निकट से यह बरामदगी की गई।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा आकलन है कि इस बम को सीमा पार से ड्रोन के जरिये यहां पहुंचाया गया है.’ पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले मिले बैग में टिफिन बम के अलावा कुछ हथगोले और कारतूस भी थे. डीजीपी ने कहा कि बाचीविंड के पूर्व सरपंच ने पुलिस को इलाके में ड्रोन की हरकत के बारे में सूचित किया था. विस्फोटक मिलने के बाद पंजाब पुलिस कई सीमावर्ती गांवों में तलाशी अभियान चला रही है।

















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *